उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईवे पर जाम लगाने वाले व्यापारियों को पुलिस ने खदेड़ा, 2 दिन पहले हुई लूट का विरोध कर रहे थे व्यापारी - jamming the highway in Hapur

दो दिन पहले हथियारबंद बदमाशों ने किराना व्यापारी के बेटे को गोली मारी गई थी. जिसके बाद घायल व्यापारी के बेटे की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद जब शव पिलखुवा आया तो स्थानीय व्यापारी भड़क गए और दिल्ली-लखनऊ हाईवे को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया.

Hapur latest news  etv bharat up news  हापुड़ व्यापारी हत्या मामला  व्यापारियों ने हाईवे किया जाम  बदमाशों ने मारी गोली  लूट का विरोध  jamming the highway in Hapur  Traders protested by jamming
Hapur latest news etv bharat up news हापुड़ व्यापारी हत्या मामला व्यापारियों ने हाईवे किया जाम बदमाशों ने मारी गोली लूट का विरोध jamming the highway in Hapur Traders protested by jamming

By

Published : Apr 3, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 5:53 PM IST

हापुड़: दो दिन पहले हथियारबंद बदमाशों ने किराना व्यापारी के बेटे को गोली मारी गई थी. जिसके बाद घायल व्यापारी के बेटे की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद जब शव पिलखुवा आया तो स्थानीय व्यापारी भड़क गए और दिल्ली-लखनऊ हाईवे को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने शव को हाईवे पर रखकर नारेबाजी शुरू कर दी. व्यापारियों की मांग है कि कारोबारी राजीव के बेटे प्रिंस के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए.

बता दें कि पूरा मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है. पिलखुवा के नेशनल हाईवे पर खेड़ा गेट के सामने किराना व्यापारी राजीव का मकान है. मकान के नीचे उनका थोक का किराने का कारोबार है. किराना व्यापारी राजीव अपने बेटे प्रिंस के साथ 2 दिन पहले शाम के समय दुकान बंद कर रहे थे, तभी चार हथियारबंद बदमाश मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिए. लूट का विरोध करने पर किराना व्यापारी राजीव के बेटे प्रिंस को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी, जबकि व्यापारी राजीव को चाकुओं से गोद दिया.

व्यापारियों ने हाईवे किया जाम

इसे भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश: हापुड़ में बदमाशों ने व्यापारी पिता-पुत्र को मारी गोली

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. सरेआम हुई इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. व्यापारी लगातार पुलिस प्रशासन से घटना के खुलासे की मांग कर रहे थे. घायल व्यापारी और उसके बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान आज व्यापारी के बेटे की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद जब शव को पिलखवा लाया गया तो व्यापारियों में आक्रोश भर गया और व्यापारियों ने बाजार बंद कर नेशनल हाईवे जाम कर दिया.

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में व्यापारी शव को नेशनल हाईवे पर रखकर धरने पर बैठ गए. व्यापारियों की मांग है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और बाजार नहीं खोले जाएंगे.

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा
टोल प्लाजा पर जाम लगाने जा रहे व्यापारियों को रोकने के लिए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया. टोल प्लाजा की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ दिया. जान लगाने जा रहे लोगों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं.

टोल प्लाजा पर जाम न लगे इसके लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. जिससे टोल प्लाजा पर जाते हुए व्यापारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस ने व्यापारियों से बातचीत की. बीजेपी नेता भी मौके पर पहुंचे. बीजेपी जिलाअध्यक्ष उमेश राणा के मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने सभी व्यापारियों और बीजेपी नेताओं से बात की. वहीं, व्यापारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को 72 घंटे का समय दिया है.

हाईवे पर जाम लगाने वाले व्यापारियों को पुलिस ने खदेड़ा

एसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि 2 दिन पहले खेड़ा गेट के सामने 4 हथियारबंद बदमाशों किराना की दुकान बंद कर रहे व्यापारी राजीव और उसके बेटे प्रिंस पर हमला कर दिया था. वहीं, आज अस्पताल में इलाज के दौरान प्रिंस की मौत हो गई है. मौत के बाद व्यापारियों में आक्रोश था. व्यापारी टोलप्लाजा पर जाम लगाने के लिए जा रहे थे. लेकिन व्यापारियों को समझाने के बाद व्यापारी मान गए हैं और धरना समाप्त कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 3, 2022, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details