उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत - हापुड़ खबर

यूपी के हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-9 पर हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत
सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत

By

Published : Jun 11, 2020, 10:01 PM IST

हापुड़: जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-9 पर कंटेनर के नीचे दबने से बाइक सवार महिला सहित तीन लोगों की जान चली गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना के ​कारणों के बारे में पता लगाने में जुट गई है.

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-9 पर दिल्ली की ओर से तेजी से आ रहे कंटेनर ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया तो कंटेनर पलट गया. कंटेनर पलटने से तीनों बाइक सवार उसके नीचे दब गए.कंटेनर के नीचे दबने से तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-हापुड़: सिंडिकेट बैंक में चोरी का प्रयास, चोरों और पुलिसकर्मियों में मारपीट

सूचना मिलने पर मौके पर पुहंची पुलिस ने तीनों शवों को क्रेन की मदद से कंटेनर के नीचे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस हादसे की वजह का पता लगाने में जुट गई है. तीनों मृतक मेरठ जनपद के खरखौदा के ग्राम पीपली खेड़ा के रहने वाले थे. पुलिस ने उक्त घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details