उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ सड़क हादसा: एक पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत, कई घायल - सड़क हादसे में दारोगा घायल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार दो कारों की भिड़ंत हो गयी. हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दारोगा, दो पुलिसकर्मी सहित 12 से अधिक लोग घायल हो गए.

hapur road accident
सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत.

By

Published : May 24, 2020, 9:20 AM IST

हापुड़ः जनपद के NH-9 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गयी. हादसे में 1 पुलिसकर्मी सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही एक दारोगा, दो पुलिसकर्मी सहित 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

हापुड़ में सड़क हादसा.

बताया जा रहा है कि पुलिस सिंभावली थाना क्षेत्र से एक मामले में फरार चल रहे एक प्रेमी युगल जोड़े को बरामद कर पुलिस थाने ला रही थी. तभी NH-9 सिंभावली थाना क्षेत्र के शुगर मिल गेट के पास तेज रफ्तार बोलेरो और अर्टिका कार में टक्कर हो गई. हादसे में गंभीर रुप से घायल लोगों को मेरठ के लिए रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details