हापुड़: जिले में कोविड-19 महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पंचायत चुनाव के दौरान निर्विरोध चुने गए एक युवा बीडीसी सहित 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
नवनिर्वाचित बीडीसी की कोरोना से मौत
युवा ढाबा कारोबारी अवनीश शर्मा पहली बार बीडीसी का चुनाव लड़े और निर्विरोध चुनाव जीतकर बीडीसी बन गए. वह हापुड़ ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार थे. चुनाव जीतने के बाद वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उनका उपचार बुलंदशहर जिले के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, दो दिन पूर्व अवनीश की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें नोएडा के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती रही और डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर दो दिन रखा. जिसके बाद आज उनकी मौत हो गई. अवनीश शर्मा के निधन के बाद क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया.