हापुड़:जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 14 लग्जरी कार बरामद किया है. पुलिस ने इनके पास से गाड़ी के कुछ कागजात भी बरामद किये हैं, जिसके तार जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाण से जुडे़े बताये जा रहे हैं. पुलिस इन ठगों से पूछताछ कर रही है.
हापुड़: ठगी कर वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 14 लग्जरी गाड़ियां बरामद - वाहन चोर गैंग
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने ठगी कर वाहन चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 14 लग्जरी गाडियां बरामद की हैं.
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहनों की ठगी करने वाले गिरोह का सरगना रोहित सिंह और उसका साथी अमित कौशल कार मालिक से डील करने हापुड़ आ रहा है. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस सर्तक हो गई. पुलिस ने मोदीनगर रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी बीच मोदीनगर से आ रही कार को पुलिस ने रूकवा कर पूछताछ और तलाशी ली. पुलिस को कार के अंदर कार मालिकों द्वारा किये एग्रीमेंट के कागजात मिले. इसके बाद पुलिस दोनों को थाने लेकर आई. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो गैंग के सरगना रोहित सिंह ने बताया कि वह कार मालिकों से उनकी कार 25 से तीस हजार रूपये किराये पर लेता था. उसके बाद उक्त वाहन के फर्जी कागजात तैयार कराकर अन्य प्रदेशों में बेच देते थे.
रोहित सिंह और अमित कौशल द्वारा फर्जी तरीके से बेची गई 14 लग्जरी कारों को बरामद कर गैंग के सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरोह के सभी सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं रोहित सिंह ग्रेजुएट है. वह जिला शामली का रहने वाला है और अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल वह ठगी के धंधे में करता है.