हापुड़: जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही करीब 120 पेटी शराब के साथ 3 तस्करों को हिरासत में लिया है. इनके पास से दो तमंचे, कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया गया है. वहीं पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है.
- पुलिस को चेकिंग के दौरान सूचना मिली की एक गाड़ी में हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब कुछ जनपदों में सप्लाई के लिए लाई जा रही है.
- सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया.
- पुलिस को शराब से भरी गाड़ी नजर आई तो पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया.
- चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर पुलिस को देखकर भागने में कामयाब रहा.
- तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, 3 लाख रुपये की शराब की पेटियों को बरामद कर लिया.