उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: पुलिस ने तीन शराब तस्करों को लिया हिरासत में - three liquor smugglers arrested

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही करीब 120 पेटियों के साथ 3 शराब तस्करों को हिरासत में लिया है. इनके पास से दो तमंचे, कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शराब तस्कर

By

Published : Aug 8, 2019, 7:29 AM IST

हापुड़: जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही करीब 120 पेटी शराब के साथ 3 तस्करों को हिरासत में लिया है. इनके पास से दो तमंचे, कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया गया है. वहीं पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस ने तीन शराब तस्करों को हिरासत में लिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
  • पुलिस को चेकिंग के दौरान सूचना मिली की एक गाड़ी में हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब कुछ जनपदों में सप्लाई के लिए लाई जा रही है.
  • सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया.
  • पुलिस को शराब से भरी गाड़ी नजर आई तो पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया.
  • चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर पुलिस को देखकर भागने में कामयाब रहा.
  • तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, 3 लाख रुपये की शराब की पेटियों को बरामद कर लिया.

पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने करीब 3 लाख रुपये की 120 शराब की पेटियों को बरामद किया है. साथ ही तीनों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. अब पुलिस इन शराब तस्करों का इतिहास खंगालने में लगी हुई है.
-सर्वेश मिश्रा, एएसपी हापुड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details