हापुड़:पुलिस ने शहर में अवैध सट्टें का कारोबार चलाने वालें गैंग के तीन सदस्यों को गिरफतार किया है. जबकि गैंग का मुख्य सरगना सहित सात सटोरिये मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने पकड़े गये सटोरियों के पास से एक लाख पंद्रह हजार रुपये के साथ ताश के पत्ते एवं 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- सीपीएल मैच के दौरान करोड़ो का सट्टा लगने की आशंका
- पुलिस ने सटोरियों के ठिकानों पर मारा छापा
- तीन सटोरिए गिरफ्तार, गैंग के सरगना समेत 7 सटोरिए फरार
क्रिकेट मैच के दौरान हापुड़ में क्रिकेट पर सट्टा लगाने को लेकर सैकड़ों सटोरिये और बुकी के गैंग सक्रिय हो जाते हैं. आईपीएल मैच शुरू होने से पूर्व सीपीएल मैच में करोड़ों रुपये का सट्टा लगने की आशंका के चलते शुक्रवार को एसओजी की टीम ने क्रिकेट मैच के बुकी और सटोरियों के घरों और प्रतिष्ठानों पर छापा मारा. जिसमें तीन सटोरिए गगन किनारा, अमित कश्यप, राजीव गंगू को जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि सटोरिये के इस गैंग के सरगना सहित सात सटोरिये फरार होने में कामयाब रहें.
थानाध्यक्ष सुबोध सक्सेना ने बताया कि, शिवपुरी निवासी हिमांशु कालरा उर्फ गोल्डी, ग्रीन वैली निवासी तरुण सिरोही, मोती गंज निवासी राकेश गुप्ता उर्फ खद्दर, शिवपुरी निवासी अभिनव अग्रवाल, सर्राफा बाजार निवासी अमृत गोयल उर्फ चिटूं चिकना, पुराना बाजार निवासी वीरेन्द्र कश्यप उर्फ पिद्दी, राजीव गर्ग, पापड़ वाली गली सर्राफा बाजार निवासी पिटूं उर्फ अमन शर्मा और शिवदयालपुरा निवासी फुरकान उर्फ दास फरार हो गए हैं. पुलिस इन आरोरियों की तलाश कर रही है और जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.