हापुड़ः जनपद हापुड़ में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जनपद हापुड़ में तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों युवक गाजियाबाद के रहने वाले हैं. अभी इन युवकों का आपस में संबंध नहीं पता चल सका है. पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है. पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है.
बता दें कि पूरा मामला जनपद हापुड़ की थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का है. थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपले के पास मोटरसाइकिल पर तीन युवक शादी समारोह में शामिल होकर गढ़ से गाजियाबाद जा रहे थे. तीनों युवक थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपाल के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.
इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों युवक गाजियाबाद के भोपुरा निवासी देवा, केशव और आकाश हैं.