उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश को लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद - police encounter in Hapur

हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. मुठभेड़ में घायल बदमाश पर 6 से अधिक मुकदमें दर्ज थे.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल

By

Published : Jul 4, 2022, 8:16 PM IST

हापुड़ :जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगने लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.


पकड़े गए बदमाश पर 6 से अधिक मुकदमें दर्ज थे. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से एक अवैध हथियार व एक बाइक बरामद की है. पकड़ा गया बदमाश धौलाना थाना क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. पिलखुवा सीओ अशोक शिशोदिया ने बताया की धौलाना पुलिस गालन्द नहर पटरी के पास चेकिंग कर रही थी. तभी धौलाना थाना से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थाना मसूरी निवासी आजाद पुत्र इस्लाम बाइक से गुजरा.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल


पुलिस ने जब चेकिंग के लिए बदमाश को रोकने का प्रयास किया, तो उसने फायर कर दिया और भागने लगा. पुलिस ने बदमाश का पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से घायल बदमाश भागने में सफल नहीं हो सका और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे पढ़ें- मथुरा जिला कारागार में कैदी ने लगाई फांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details