हापुड़:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बुधवार को हापुड़ पहुंचे. उन्होंने पिलखुवा में शोषित वंचित जागरूकता महासम्मेलन में भाग लिया. ओमप्रकाश राजभर ने इस दौरान कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेतृत्व में शोषित वंचित महासम्मेलन पूरे देश में चल रहा है. बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार कैसे मिले व आपस में भाईचारा कैसे रहे इसको लेकर पूरे देश में कार्यक्रम चल रहे हैं.
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वे एनडीए के साथ हैं. उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतने के लिए मिलकर लड़ाई लड़ेंगे. जब सीट का बंटवारा होगा तो हम आपको बता देंगे कि हम किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. जब इस देश में एक देश एक राशन कार्ड का कानून बन सकता है, एक देश एक चुनाव का कानून बनाने की बात हो सकती है तो एक देश और एक समान शिक्षा का कानून क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने कहा कि आज दो तरीके की शिक्षा है. गरीब का बेटा सरकारी स्कूल में क से कबूतर पढ़ता है और अमीर का बेटा क से कंप्यूटर पड़ता है. जो शिक्षा प्राइवेट स्कूल में मिल रही है, वहीं पाठ्यक्रम गरीब का बेटा भी पढ़े. सभी जगह एक समान शिक्षा लागू हो, इसके लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं. गरीबों का इलाज फ्री हो.
इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ये लोग जनता को ठगने वाले लोग हैं. जनता के पैसे को लूटने वाले लोग हैं. इन लोगों ने सीबीसी और ईडी से बचने के लिए गोल बनाया है. कहा कि छत्तीसगढ़ में एक नेता के यहां 300 करोड़ रुपये छोटी मशीन गिनते गिनते गर्म हो गई. उसके बाद बड़ी मशीन मंगाई, वह भी नोट गिनते गिनते गर्म हो गई. बताइए पैसा किसका है और इतना पैसा ब्लैक मनी रखा गया है. इसी बात को लेकर लोगों ने गठबंधन बनाया है. उन्हें डर सता रहा है कि जांच होगी तो फंस जाएंगे. स