हापुड़:एसपी हापुड़ ने बदमाश को मदद के आरोपी सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया. थाना सिंभावली में तैनात सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार, हेड कांस्टेबल हितेश कुमार व कांस्टेबल सतीश कुमार ने एक बदमाश के घर में छापेमारी की थी. इस दौरान उन्हें भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे, लेकिन आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने बदमाश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और हथियारों को अपने पास रख लिया.
अपराधियों पर मेहरबानी पड़ी महंगी, सब इंस्पेक्टर समेत 2 निलंबित
एसपी हापुड़ ने बदमाश को मदद पहुंचाने के आरोपी सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार, हेड कांस्टेबल हितेश कुमार व कांस्टेबल सतीश कुमार को निलंबित कर दिया है.
थाना.
पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने पैसा लेकर बदमाश को छोड़ दिया. घटना की जानकारी हापुड़ एसपी नीरज कुमार जादौन को हुई तो उन्होंने मामले की जांच सीओ से करवाई. सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त तीनों पुलिसकर्मियों को कप्तान ने निलंबित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-चार करोड़ की ठगी करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार