उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: ऑटो ने बाइक पर मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, एक घायल - student dies due to auto collision

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक पर टक्कर मार दी. दुर्घटना में पिता के साथ दो पुत्र भी घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

ऑटो की टक्कर से छात्र की मौत.

By

Published : Aug 5, 2019, 11:11 PM IST

हापुड़: एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. स्कूल से पिता के साथ बाइक पर जा रहे बच्चे को तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि इस सड़क दुर्घटना में दूसरा बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ऑटो की टक्कर से छात्र की मौत.

ऑटो की टक्कर से छात्र की मौत-

  • बाइक सवार बच्चे के पिता को भी घटना में चोटें आई हैं.
  • घटना की सूचना के मिलने के बाद पुलिस ने गाड़ी व चालक को हिरासत में ले लिया.
  • पुलिस दोनों बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंची.
  • सात वर्षीय आर्यन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
  • मृतक के पांच वर्षीय भाई आयुष की हालत गंभीर बनी हुई है.

पढें- कश्मीर मुद्दे को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, जिलों में लागू हो सकती है धारा 144

फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details