हापुड़: एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. स्कूल से पिता के साथ बाइक पर जा रहे बच्चे को तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि इस सड़क दुर्घटना में दूसरा बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ऑटो की टक्कर से छात्र की मौत-
- बाइक सवार बच्चे के पिता को भी घटना में चोटें आई हैं.
- घटना की सूचना के मिलने के बाद पुलिस ने गाड़ी व चालक को हिरासत में ले लिया.
- पुलिस दोनों बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंची.
- सात वर्षीय आर्यन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
- मृतक के पांच वर्षीय भाई आयुष की हालत गंभीर बनी हुई है.