उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में हो पंचायत चुनाव : एसपी

हापुड़ में गुरुवार रात एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में त्रिस्तरीय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के निर्देश दिए गए. एसपी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने चुनावों लेकर दिए आवश्यक निर्देशएसपी ने चुनावों लेकर दिए आवश्यक निर्देश
एसपी ने चुनावों लेकर दिए आवश्यक निर्देश

By

Published : Apr 9, 2021, 7:07 AM IST

हापुड़: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी चुस्त और दुरुस्त नजर आ रही है. एसपी ने देर रात एएसपी, सीओ सहित जनपद के कई थानाध्यक्ष और हलका इंचार्जओं के साथ बैठक की. बैठक में चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए.

एसपी ने की बैठक
चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर रहा है. इसी क्रम में गुरुवार रात एसपी नीरज कुमार जादौन ने एएसपी सर्वेश मिश्रा, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडे, नगर सर्किल के सभी थाने के थानाध्यक्षों और हलका इंचार्जओं के साथ बैठक की. बैठक में एसपी ने सभी को चुनाव को निष्पक्ष और सही तरीके से कराने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें :हापुड़ में तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, बुजुर्ग की मौत

एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों और क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की गतिविधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details