हापुड़ :जिले के थाना देहात क्षेत्र में शुक्रवार रात को एक लाख के इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़ में एसपी सहित तीन पुलिस अधिकारियों को गोली लग गयी. वहीं, बदमाश को भी 2 गोली लगी है. इस घटना में वह भी घायल हो गया है. चेकिंग के दौरान एक लाख के ईनामी बदमाश मोनू उर्फ मोइनुद्दीन से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी.
इस घटना में एसपी दीपक भूकर, थाना देहात प्रभारी विनोद पांडेय और एक कांस्टेबल के हाथ में लगी गोली. बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण दोनों पुलिस अधिकारियों की जान बच गयी परंतु एक कांस्टेबल घायल हो गया. घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.