उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: सहकारी बैंक चुनाव के दौरान हंगामा कर रहे युवक की एसपी ने की पिटाई - सहकारी बैंक चुनाव

यूपी के हापुड़ जिले में सहकारी बैंक के चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान हंगामा कर रहे एक युवक की एसपी ने पिटाई कर दी.

एसपी ने की युवक की पिटाई
एसपी ने की युवक की पिटाई

By

Published : Sep 1, 2020, 6:08 PM IST

हापुड़:जनपद में कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के मारवाड़ इंंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक का चुनाव चल रहा था. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा. पुलिस के बार-बार समझाने के बाद भी समर्थक नहीं माने और बाइक से रोड पर चक्कर लगाने लगे. पुलिस ने समर्थकों को हंगामा करने से रोका तो समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.

एसपी ने की युवक की पिटाई

मौके पर मौजूद एसपी संजीव सुमन को इस बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान वहां मौजूद धौलाना थानाध्यक्ष महावीर सिंह ने भी उक्त युवक की पिटाई की. वहीं दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. वहीं मामला भाजपा समर्थकों से जुड़ा होने के चलते पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details