उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शौक से चोर बना एसओजी में तैनात सिपाही - हापुड़ समाचार

यूपी के हापुड़ में पुलिस ने मंहगी गाड़ियां चुराने वाले एसओजी में तैनात सिपाही को गिरफ्तार किया है. सिपाही अपने साथी के साथ मिलकर गाड़ियां चुराता था और फिर बेच देता था.

वाहन चोर सिपाही गिरफ्तार.
वाहन चोर सिपाही गिरफ्तार.

By

Published : Jun 13, 2021, 7:50 PM IST

हापुड़ः जिले में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों को पकड़ने वाला ही चोर निकला. एसओजी में तैनात सिपाही महंगी गाड़ियों के शौक में अपने साथी के साथ मिलकर गाड़ियां चुराता था. नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की क्रेटा कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने सफेद कलर की क्रेटा कार को अपने कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई.

जांच में जुटी कोतवाली पुलिस के सामने चौंकाने तथ्य सामने आए. पुलिस को जांच में पता चला कि एसओजी में तैनात संजय यादव अपने साथी के साथ मिलकर गाड़ियों चोरी करता था. इसके बाद गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देता था. बताया जा रहा है कि संजय यादव को महंगी गाड़ियों में घूमने का बड़ा ही शौक है. अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वह चोर बन बैठा. वह महंगी गाड़ियों को अपने साथी के साथ चोरी करके पहले इस्तेमाल करता था. इसके बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकार उसे बेच देता था.

यह भी पढ़ें-3 मिनट में कार चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

पुलिस ने संजय यादव और उसके साथी उमरद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी की दो गाड़ियां को भी बरामद किया है. कोतवाली पुलिस ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी तो उन्होंने संजय यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए. थानाध्यक्ष ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details