उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ः मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट के छह सहयोगी गिरफ्तार

यूपी के हापुड़ जिले में दिल्ली एनसीआर में आतंक का प्रयाय बने डी-112 गैंग (मिर्ची गैंग) के सरगना आशु जाट से पूछताछ के बाद उसे संरक्षण और आर्थिक मदद देने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनको पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 9, 2020, 8:00 PM IST

हापुड़ःदिल्ली-एनसीआर में आतंक का प्रयाय बने ढाई लाख के इनामी बदमाश डी-112 गैंग (मिर्ची गैंग) के सरगना आशु जाट से पूछताछ के बाद उसे संरक्षण और आर्थिक मदद देने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. धौलाना पुलिस ने सभी को पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

कुख्यात बदमाश आशु जाट को 6 सितंबर को मुम्बंई से गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे मंगलवार को हापुड़ लाया गया था. जहां पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा आशु जाट से पूछताछ की गई. इसमें आशु जाट ने जनपद मेरठ थाना मुडाली क्षेत्र के सोफियाबाद से राजवीर सिंह और उसके दोनों बेटे प्रिंस, शैंकी और बंटी पाल एवं धौलाना थाना क्षेत्र के गांव करनपुर जटट राजेन्द्र से संरक्षण और आर्थिक मदद मिलने की बात कही.

वहीं गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी प्रेम विहार थाने से पिन्की नामक महिला द्वारा को संरक्षण देने के मामले में दोषी मानते हुए धौलाना पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details