उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल में झेली घरेलू हिंसा, अब UPSC में हासिल की 177वीं रैंक - mother Shivangi Goyal

घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का शिकार रहीं 7 साल की बेटी की मां शिवांगी गोयल ने यूपीएससी परीक्षा में 177वीं रैंक लाकर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. वह हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई हैं. उनकी सफलता के बाद हापुड़ स्थित उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.

हापुड़ की मां शिवांगी
हापुड़ की मां शिवांगी

By

Published : Jun 3, 2022, 9:10 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 5:59 PM IST

हापुड़:अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो विपरीत परिस्थितियों में भी इंसान सफलता प्राप्त कर ही लेता है. ऐसा ही कर दिखाया है हापुड़ के पिलखुवा निवासी 7 साल की बेटी की मां शिवांगी गोयल ने. शिवांगी गोयल ने यूपीएससी परीक्षा में 177वीं रैंक हासिल कर अपनी तकदीर बदल दी है. घरेलू हिंसा झेलने वाली शिवांगी देशभर की महिलाओं के लिए प्रेरणस्रोत बन गई हैं. यूपीएससी का परिणाम आने के बाद से ही शिवांगी गोयल के घर पर बधाई देने के लिए लोग जुट रहे है. शिवांगी ने हाईस्कूल और इंटर की शिक्षा गाजियाबाद के होली चाइल्ड स्कूल व बीकॉम दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से किया है.

पिलखुवा के तिरपाल कारोबारी राजेश गोयल की पुत्री शिवांगी गोयल तीन भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. शिवांगी गोयल ने बताया कि मैं आईएएस बनना चाहती थी. लेकिन, परिजनों ने 2015 में शादी कर दी. इसके बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. आईएस बनने का सपना बस बीच रास्ते में ही रह गया था. इस बीच ससुराल वाले परेशान करने लगे. तो मेरे माता-पिता मुझे घर ले आए. फिलहाल उनका पति से अलग होने के लिए तलाक का केस चल रहा है. फिलहाल वह अपने मायके में माता-पिता और 7 साल की बेटी रैना के साथ रहती हैं.

UPSC पास करने में ईटीवी भारत में अपनी जर्नी साझा करते हुए सिंगल मदर शिवांगी गोयल

2014 में इंटरव्यू तक पहुंचीं:शिवांगी गोयल ने बताया कि मायके आने के बाद 5 साल बाद किताबों को खोला और आईएस की तैयारी में जुट गई. 2019 से यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए सेल्फ एजुकेशन करने लगी. कहीं पर पढ़ाई तथा तैयारी करने के लिए नहीं गई. बस घर पर अपनी बेबी और परिवार के साथ मेहनत की. उन्होंने बताया की मैंने 2013 में तैयारी की थी. 2014 के इंटरव्यू तक पहुंची थी. इस बार वह तीसरे प्रयास में सफल हुई हैं.

UPSC क्लियर करने वाली शिवांगी को बधाई देते परिजन.

बेटी की देखभाल के साथ घर पर तैयारी:शिवांगी गोयल ने बताया कि 2019 में पढ़ाई शुरू की थी. पढ़ाई के साथ साथ ही 7 साल की बेटी रैना की देखभाल भी की. 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए घर पर ही तैयारी की. कहीं कोचिंग और तैयारी के लिए नहीं गई. घर पर सेल्फ एजुकेशन लेकर ही शिवांगी गोयल ने यूपीएससी की परीक्षा में 177वीं रैंक हासिल की है.

UPSC में सफलता पाने की खुशी मनाता शिवांगी का परिवार.

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय:शिवांगी गोयल का कहना है कि मेरी सफलता का सारा श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है. मुश्किल समय में माता-पिता ने ही मुझे हौसला दिया था, जिस कारण आज मैं यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर पाई हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 3, 2022, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details