उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के हापुड़ की रहने वाली 'पैड वुमेन' को मिला आस्कर का 'स्नेह' - एकेडमी अवार्ड्स

साल 2017 में अमेरिका से आई एक टीम ने स्नेह पर आधारित एक छोटी सी फिल्म 'पीरियडः एंड ऑफ सेंटेंस' को बनाया. उसी फिल्म ने आज ऑस्कर में चार विदेशी फिल्मों को पछाड़ते हुए जीत हासिल की है.

'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस'

By

Published : Feb 25, 2019, 2:56 PM IST

हापुड़ : महिलाओं को जहां आज भी घर से बाहर निकलने के लिए तमाम बंदिशों को सहना पड़ता है, घर के अंदर भी उन्हें पर्दे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है. वहीं समाज के तमाम तानों और उपेक्षाओं को झेलकर एक महिला ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा काम कर दिखाया जिसकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है. यूपी के हापुड़ के छोटे से गांव की रहने वाली एक महिला स्नेहा ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने जिले हापुड़ का नाम रोशन किया है, बल्कि देश का नाम विदेश में भी रोशन किया है. नारी स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर बनी फिल्म 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' ने ऑस्कर जीत कर इतिहास रचा है.

देखें विशेष रिपोर्ट.

यह फिल्म हापुड़ जिले के गांव काटीखेड़ा की एक लड़की पर फिल्माई गई है. यह लड़की सहेलियों संग मिलकर अपने ही गांव में सबला महिला उद्योग समिति में सेनेटरी पैड बनाती है. यह पैड गांव की महिलाओं के साथ नारी सशक्तीकरण के लिए काम कर रही संस्था एक्शन इंडिया को भी सप्लाई किया जाता है. वहीं ऑस्कर मिलने की इस उपलब्धि से सभी खुश हैं. स्नेहा की सहयोगी सुमन बताती हैं कि उन्हें अपने पैड्स बनाने के लिए इतना संघर्ष करना पड़ा कि उसे झूठ बोलकर घर के पीछे से रास्ता बनाकर जाना पड़ता था. वहीं यहां काम करने वाली महिलाओं और युवतियों को सेनेटरी पैड बनाने जाने के लिए घर पर झूठ बोलकर जाना पड़ता था. वह कहती थी कि वो बच्चों के लिए डाइपर बनाने का काम करती हैं.

सुमन ने बताया की उनको काफी संघर्षो से गुरजना पड़ा. जब उन्होंने पैड्स बनाने की शुरुआत की थो महिलाएं तक भी उनपर हंसती थी, लेकिन स्नेहा ने दुनिया की कोई परवाह नहीं की और अपने काम में आगे बढ़ती चली गयी. धीरे-धीरे स्नेहा ने महिलाओं को भी जागरूक करना शुरू कर दिया और गांव की ही कुछ महिलाओं ने भी पैड्स बनाने का काम शुरू कर दिया. साल 2017 में अमेरिका से आई एक टीम ने स्नेहा पर आधारित एक छोटी सी फिल्म 'पीरियडः एंड ऑफ सेंटेंस' को बनाया वही फिल्म आज ऑस्कर में चार विदेशी फिल्मों को पछाड़ते हुए जीत हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details