हापुड़: जनपद के ततारपुर पुराने टोल टैक्स पर बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव का संभल जाते समय प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान मीडिया के एक सवाल पर शिवपाल भड़कते नजर आए. बिना कोई संतोषजनक उत्तर दिए ही वहां से रवाना हो गए.
दरअसल, शिवपाल यादव दिल्ली से संभल एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. हालांकि इसी दौरान जैसे ही हापुड़ ततारपुर टोल टैक्स पर शिवपाल यादव का काफिला पहुंचा, मीडिया ने उनसे यह पूछ लिया कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी से गठबंधन करेंगे या नहीं.