उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ की घटना को लेकर कई जिलों में वकीलों ने योगी सरकार का पुतला फूंका - अधिवक्ता हड़ताल

शाहजहांपुर से लेकर लखीमपुर, महोबा, अलीगढ़, अयोध्या तक कई जिलों में हापुड़ की घटना को लेकर वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कई जिलों में वकीलों ने योगी सरकार का पुतला जलाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 10:38 PM IST

शाहजहांपुर: हापुड़ की घटना के बाद से वकीलों का आक्रोश लगातार जारी है. शाहजहांपुर में गुरुवार को वकीलों ने योगी सरकार का पुतला जलाया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वकीलों ने हापुड़ के एसपी और डीएम को निलंबित करने की मांग की है.

दरअसल, वकीलों ने कलेक्टर गेट के सामने बड़ी संख्या में वकील पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इसके बाद वकीलों ने प्रदेश की योगी सरकार का पुतला फूंका और हंगामा किया. वकीलों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार हठधर्मिता पर डटी हुई है. वकीलों की मांग है कि हापुड़ के एसपी और डीएम को तत्काल निलंबित किया जाए.

लखीमपुर में वकीलों का प्रदर्शन:इसके साथ ही हापुड़ कांड के खिलाफ वकीलों ने लखीमपुर में कई जगह प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका. मितौली तहसील में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के आरोप में दो नामजद समेत 15-20अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मितौली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि समाज में वैमनस्यता पैदा करने के लिए कुछ लोग आए और नारेबाजी करते हुए पुतला फूंक दिया. निघासन,पलिया, गोला,मोहम्मदी,धौरहरा समेत जिला मुख्यालय पर भी वकील हड़ताल पर रहे और धरना देकर सरकार का पुतला फूंका. एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है, वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

लखीमपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फूंका पुतला

इसे भी पढ़े-हापुड़ की घटना को लेकर प्रदेशभर के अधिवक्ता हड़ताल पर, प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

महोबा में वकीलों का विरोध प्रदर्शन:महोबा में भी वकीलोंने मुखिया योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वकीलों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान वकीलों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेसियों को वापस कर दिया. सड़क पर उतरे वकीलों ने कहा कि यदि हापुड़ मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो फिर यह प्रदर्शन बड़े आंदोलन का रूप ले लेगा.

अयोध्या बार एसोसिएशन के वकीलों ने फूंका : इसी तरह अयोध्या में फैजाबाद बार एसोसिएशन के वकीलों ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जनपद के तहसील मुख्यालय पर भी वकीलों ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. पुतला दहन के साथ ही वकीलों ने जमीनों की रजिस्ट्री करने का कार्य भी बंद करवा दिये.

अयोध्या में बार एसोसिएशन के वकीलों ने फूकां पूतला

अलीगढ़ मे सपा कार्यकर्ता आपस में ही भिड़े: अलीगढ़ में हापुड़ के अधिवक्ताओं के समर्थन में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने गए सपा कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और पूर्व विधायक के सामने ही सपा कार्यकर्ता भिड़ गए. बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता आमिर आबिद की कहासुनी आशीष से हो गई. फिर आशीष ने आमिर को धक्का दे दिया और फिर उसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई. मौके पर ही बीच बचाव किया गया.

अलीगढ़ मे सपा कार्यकर्ता आपस में ही भिड़े
यह भी पढ़े - हापुड़ घटना को लेकर हाईकोर्ट के वकीलों की हड़ताल जारी, कुछ देर बैठने के बाद उठ गई अदालतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details