हापुड़:नगर कोतवाली और जदीद पुलिस चौकी के बीच एक सर्राफा व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है. दरअसल सर्राफा व्यापारी शाम को अपनी दुकान से घर जा रहा था. इस दौरान उसके पास एक बैग में 15 किलो चांदी और 200 ग्राम सोना के साथ ही 12 हजार की नकदी भी थी. इसी बीच रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने बंदूक के बल पर उसे धमका कर उससे बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नगर कोतवाली क्षेत्र के रफीकनगर में सर्राफा व्यापारी के साथ लूट का मामला सामने आया है. सर्राफा व्यापारी प्रमोद अपनी दुकान सोनी ज्वैलर्स से एक बैग में करीब 15 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना और 12 हजार रुपये नकद लेकर घर जा रहे थे. इसी बीच हथियारों से लैस तीन बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को रास्ते में रोक लिया.