हापुड़ : रोडवेज बस के पिछले हिस्से से टकराकर बाइक सवार दंपति की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दंपति की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर के पास जनपद अमरोहा के बछरायूं निवासी दंपति मोटरसाइकिल पर सवार होकर ब्रजघाट स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे.
सड़क दुर्घटनाः हापुड़ में रोडवेज बस से भिड़ी बाइक, दंपति की मौत - hapur hindi news
19:52 April 12
रोडवेज बस के पिछले हिस्से से टकारकर बाइक सवार दंपति की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
टोलप्लाजा के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस को ड्राइवर वहां मोड़ रहा था. बस मोड़ने के दौरान दंपति की मोटरसाइकिल बस के पिछले हिस्से से टकरा गई. इससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार पति-पत्नी को गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में सीडीआरआई अफसर की मौत, पति मौके से फरार
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मृतक नजाकत अपनी पत्नी खुशनुमा के साथ जनपद अमरोहा के बछरायूं से गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में अपनी ससुराल जा रहा था. तभी उनकी मोटरसाइकिल शाहजहांपुर डिपो कि रोडवेज बस से टकरा गई. इससे पति-पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप