उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हे भगवान! भाजपा जिलाध्यक्ष के पिता से बदसलूकी करने पर जूते से पीटने की सजा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति की जूतों से पिटाई की जा रही है. वीडियो की क्षेत्र में काफी चर्चा है.

हापुड़
हापुड़

By

Published : May 15, 2021, 8:51 PM IST

Updated : May 15, 2021, 9:30 PM IST

हापुड़ःजिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को जूते से पीटने की सजा दी जा रही है. दावा किया जा रहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष के पिता से बहस हो जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने पूरी पंचायत बुला ली. बहस करने वाले व्यक्ति को पहले तो पुलिस से प्रताड़ित कराया गया. बाद में भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने पिता के पैरों में पगड़ी रखने एवं सिर पर जूते मारने की सजा सुना दी. पूरा घटनाक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में चलता रहा और जिला अध्यक्ष अपने मोबाइल फोन को चलाते रहे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उक्त घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद से भाजपा नेताओं में खलबली है.

वीडियो वायरल

कार के सामने से नहीं हटने पर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा के पिता कमल सिंह कार से दादरी से अपने गांव सिवाया आ रहे थे. रास्ते गांव बसातपुर स्कूल के पास नंदपुर निवासी एक व्यक्ति बिजली ठीक कर रहा था. कार में बैठे कमल सिंह ने कार का हार्न बजाया. नहीं हटने पर दोनों में कहासुनी और गाली गलौच हो गई. कमल सिंह ने इस घटना की जानकारी अपने बेटे भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा को दी. इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा के कहने पर पुलिस ने उस व्यक्ति की बोलेरो गाड़ी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया. इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष के घर पर पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें बहस करने वाले व्यक्ति और उसके साथियों को बुलाया गया. कुछ साथी तो अपने रसूख के चलते पंचायत में नहीं पहुंचे और अपना मामला शांत करा लिया मगर बहस करने वाले मुख्य व्यक्ति की बात नहीं बन पाई. पंचायत में वह पहुंच गया. पंचायत में गांव के प्रबुद्ध लोगों सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. आरोपी ने पंचायत में बीचों-बीच हाथ जोड़कर माफी मांगी, तभी वहां बैठे एक बुजुर्ग ने इशारा पाते ही विनोद पर जूतों की बौछार कर दी. जिसके बाद उस व्यक्ति ने अपने सिर पर रखा गमछा भी उतारकर भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा के पिता कमल सिंह के पैरों में रख, पैर पकड़कर माफी मांगी. हालांकि मामले का वीडियो महीनों पुराना बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः मुकीम काला के जेल पहुंचते ही अंशुल ने कर ली थी हत्या की तैयारी

ये बोले थानाध्यक्ष
उक्त मामले पर थानाध्यक्ष धौलाना बात की गई तो उनका कहना था कि उक्त घटना उनके कार्यकाल की नहीं है, ना ही उक्त घटना के बारे में उनको जानकारी है. अगर ऐसा मामला उनके संज्ञान में आता है तो वह जरूर मामले की जांच कराएंगे.

Last Updated : May 15, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details