उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब तस्कर पति व पत्नी पर गैंगस्टर की कार्रवाई, 70 लाख का मकान कुर्क

हापुड़ पुलिस ने शराब तस्कर पति और पत्नी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क कर दी है.

etv bharat
शराब तस्कर पति-पत्नी का मकान कुर्क

By

Published : Sep 2, 2022, 4:19 PM IST

हापुड़:उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एसपी दीपक भूकर ने हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर निवासी शराब तस्कर पति पत्नी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए करीब 70 लाख 36 हजार रुपए कीमत का मकान को कुर्क किया है.

एसपी दीपक भूकर (SP Deepak Bhukar) ने बताया कि हापुड़ पुलिस के द्वारा शराब माफिया अजय चौधरी और उसकी पत्नी की प्रॉपर्टी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है. मकान की कीमत करीब 70 लाख 36 हजार रुपए है. उन्होंने कहा कि पति और पत्नी ने अवैध शराब के धंधे से यह संपत्ति अर्जित की. अन्य संपत्तियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें- यूपी में सब्जियों पर महंगाई की मार, जानें आज का दाम

बता दें कि 26 अगस्त को हापुड़ के मोदीनगर रोड पर मुख्यमंत्री की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की बात कही गई थी. इसके बाद से ही हापुड़ पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई कर रही है, जिसके चलते अन्य तस्करों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details