उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: पुलिस ने किया बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार - हापुड़ समाचार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुई बीजेपी नेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद की है.

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी.

By

Published : Sep 10, 2019, 5:39 PM IST

हापुड़: जनपद पुलिस ने सोमवार को हुई बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें सपा के पूर्व नेता का रिश्तेदार भी शामिल है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए हुए हथियार भी बरामद किये हैं.

घटना की जानकारी देते एसपी

जाने क्या था पूरा मामला

  • सोमवार को कुछ बदमाशों ने बीजेपी नेता राकेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
  • इसके पहले आरोपियों ने पैसे के लेन-देन को लेकरआरएसएस पन्ना प्रमुख चंद्रपाल की हत्या की थी.
  • राकेश शर्मा हत्या के मामले में लगातार पैरवी कर रहे थे.
  • बीजेपी नेता की हत्या के बाद सैकड़ों बीजेपी नेताओं ने थाने का घेराव करते हुए धरना दिया था.
  • वहीं एसपी ने कार्रवाई करते हुए धौलाना थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था.
  • मेरठ जोन आईजी ने भी मृतक राकेश शर्मा के परिवार से मुलाकात की थी और जल्द ही हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दिया था.
  • देर रात इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव को थाना धौलाना की जिम्मेदारी दी गयी.
  • इसके बाद इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा कर दिया.
  • जानकारी के अनुसार बदमाशों ने मिर्ची गैंग के सरगना आशु के साथ मिलकर बीजपी के मंडल महामंत्री की हत्या की थी.
  • आशू पचास हजार का इनामी बदमाश है, जो फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें:-देवरिया: कोचिंग में आगे की सीट पर बैठने को लेकर विवाद, पीटने से छात्र की मौत

कल लगभग 8 बजे जो बीजेपी के मंडल महामंत्री थे राकेश शर्मा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की पांच टीमें लगी हुई थीं.आज चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में प्रयोग किए हथियारों को भी बरामद करने में सफलता पाई है.
-डाॅ.यशवीर सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details