हापुड़: जनपद पुलिस ने सोमवार को हुई बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें सपा के पूर्व नेता का रिश्तेदार भी शामिल है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए हुए हथियार भी बरामद किये हैं.
जाने क्या था पूरा मामला
- सोमवार को कुछ बदमाशों ने बीजेपी नेता राकेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
- इसके पहले आरोपियों ने पैसे के लेन-देन को लेकरआरएसएस पन्ना प्रमुख चंद्रपाल की हत्या की थी.
- राकेश शर्मा हत्या के मामले में लगातार पैरवी कर रहे थे.
- बीजेपी नेता की हत्या के बाद सैकड़ों बीजेपी नेताओं ने थाने का घेराव करते हुए धरना दिया था.
- वहीं एसपी ने कार्रवाई करते हुए धौलाना थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था.
- मेरठ जोन आईजी ने भी मृतक राकेश शर्मा के परिवार से मुलाकात की थी और जल्द ही हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दिया था.
- देर रात इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव को थाना धौलाना की जिम्मेदारी दी गयी.
- इसके बाद इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा कर दिया.
- जानकारी के अनुसार बदमाशों ने मिर्ची गैंग के सरगना आशु के साथ मिलकर बीजपी के मंडल महामंत्री की हत्या की थी.
- आशू पचास हजार का इनामी बदमाश है, जो फरार चल रहा है.