हापुड़:पुलिस रातों को जागकर अब जनता को जागरूक करने का काम कर रही है. ऐसा इसलिए, क्योंकि पुलिस के नाम पर डकैती, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला एक गैंग सक्रिय हो गया है. ये गैंग रातों को पुलिस के नाम पर घर का दरवाजा खुलवाता है और फिर लूट, डकैती जैसी घटनाओं अंजाम देकर फरार हो जाता है.
...हो जाइए सावधान, पुलिस बताकर दरवाजा खटखटाता है ये गिरोह - पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रातों को पुलिस बताकर घरों में चोरी और लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. जिसके चलते पुलिस ने जिले में जागरूकता अभियान चलाया और रात को अनाउंसमेन्ट कर लोगों को इन घटनाओं के प्रति सतर्क रहने के लिये आगाह किया.
पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान.
पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
- चोरी और लूट जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया.
- पुलिस रातों को अनाउंसमेन्ट कर लोगों को इन घटनाओं के प्रति सतर्क कर रही है.
- इसके लिए एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं.
- जिले में एक गैंग सक्रिय हुआ है, जो रातों को घरों में घुसकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है.
- ये गैंग घरों में घुसने के लिए खुद को पुलिस बताकर दरवाजा खुलवाता है, और फिर घर में घुस जाता है.
- घर में लूटपाट करने के साथ ही मर्डर कर ये गैंग फरार हो जाता है.
- पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि ऐसे में दरवाजा न खोलें और सतर्क रहें.