हापुड़ :जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हथियार बनाने वाले 2 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश अवैध हथियार बनाकर हापुड़ और आस-पास के अन्य जिलों में इसकी सप्लाई करते थे. पुलिस बदमाशों से पूछताछ करके अवैध हथियार बनाने और उनकी सप्लाई करने वाले ग्रुप का पता लगा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बलवापुर गांव के जंगल से अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ा है. पकड़े गए बदमाश अवैध हथियार बनाने का काम जंगल के बीच बने एक खंडहर में करते थे. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 9 तमंचे, 3 बंदूक, 15 जिंदा कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.