उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ : पुलिस ने किया गीता हत्याकांड का खुलासा, पति ही निकला कातिल - हापुड़ ताजा खबर

हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. गीता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गीता के पति ने ही दुपट्टे से गला घोटकर गीता की हत्या की थी.

etv bharat
गीता हत्याकांड का खुलासा

By

Published : May 1, 2022, 9:58 PM IST

हापुड़ :जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. गीता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गीता के पति ने ही दुपट्टे से गला घोटकर गीता की हत्या की थी. यह हत्या गीता के पति ने अपनी प्रेमिका के कहने पर की थी. हत्या करने के बाद नाखून से मृतिका के गाल के पास नाखूनों से निशान बना दिए थे. वहीं, परिजनों और गांव वालों ने बताया कि मृतका गीता को सांप ने काट लिया है जिससे किसी को शक न हो.

बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गंदूनंगला का है. गांव गंदूनंगला में 29 अप्रैल की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई थी. सुबह महिला के पति ने बताया कि महिला को सांप ने काट लिया लेकिन महिला के परिजनों ने पुलिस से जांच की बात कही थी. जांच में जो सच सामने आया, उस सच ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए.

बहादुरगढ़ सीओ पवन कुमार ने बताया कि महिला की हत्या उसके पति ने ही अपनी प्रेमिका के बहकावे में आकर की थी. उन्होंने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र सिलाई का कार्य करता है. मेरठ के गांव हसनपुर में वह अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता है. थाना बहादुरगढ़ के गांव गंदूनंगला में उसकी भाभी को करीब 20 दिन पहले लड़का हुआ था. उसकी मृत्यु हो गई थी. उसी के दुख में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव गंदुनंगला आया था.

पढ़ेंः चंदौली में पुलिस की दबिश में युवती की मौत, मारपीट का आरोप, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

आरोपी ने बताया कि गांव हसनपुर में उसके घर के पास रहने वाली एक युवती से उसके करीब 8 साल पहले से प्रेम संबंध थे. वहीं, एक साल से आरोपी की प्रेमिका आरोपी के साथ रहने की जिद कर रही थी. इसके बाद आरोपी धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी गीता को तलाक लेने के लिए कोर्ट में भी मुकदमा दर्ज किया था जो बाद में आरोपी ने वापस ले लिया था. प्रेमिका से संबंधों को लेकर आरोपी की अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा होता रहता था. 29 अप्रैल की रात को भी गंदूनंगला में आरोपी की पत्नी और आरोपी में प्रेमिका को लेकर झगड़ा हुआ था.

मृतका ने अपने आरोपी पति से प्रेमिका को छोड़ देने के लिए कहा था जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने अपनी पत्नी गीता की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या करके दुपट्टा घर में ही छिपा दिया था. आरोपी ने दाहिने गाल के नीचे गर्दन के पास ऐसे दो निशान नाखून से बना दिए जिससे सांप का काटा लगे. सुबह को परिवार और गांव वालों को बता दिया कि गीता को सांप ने काट लिया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. आरोपी ने पुलिस से कहा कि प्रेमिका के उकसाने पर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र व उसकी प्रेमिका गुड्डी को स्याना चोपला से गिरफ्तार किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details