हापुड़ :जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. गीता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गीता के पति ने ही दुपट्टे से गला घोटकर गीता की हत्या की थी. यह हत्या गीता के पति ने अपनी प्रेमिका के कहने पर की थी. हत्या करने के बाद नाखून से मृतिका के गाल के पास नाखूनों से निशान बना दिए थे. वहीं, परिजनों और गांव वालों ने बताया कि मृतका गीता को सांप ने काट लिया है जिससे किसी को शक न हो.
बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गंदूनंगला का है. गांव गंदूनंगला में 29 अप्रैल की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई थी. सुबह महिला के पति ने बताया कि महिला को सांप ने काट लिया लेकिन महिला के परिजनों ने पुलिस से जांच की बात कही थी. जांच में जो सच सामने आया, उस सच ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए.
बहादुरगढ़ सीओ पवन कुमार ने बताया कि महिला की हत्या उसके पति ने ही अपनी प्रेमिका के बहकावे में आकर की थी. उन्होंने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र सिलाई का कार्य करता है. मेरठ के गांव हसनपुर में वह अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता है. थाना बहादुरगढ़ के गांव गंदूनंगला में उसकी भाभी को करीब 20 दिन पहले लड़का हुआ था. उसकी मृत्यु हो गई थी. उसी के दुख में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव गंदुनंगला आया था.