उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ - हापुड़ समाचार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

हापुड़ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.
हापुड़ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.

By

Published : Sep 29, 2020, 6:17 PM IST

हापुड़:जिले में सिंभावली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मंगलवार को अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से भारी संख्या में तमंचे और अवैध हथियार बनाने वाले उपकरण आदि बरामद हुए हैं.

बता दें कि सिंभावली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा. यहां से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फैक्ट्री से पुलिस ने 315 बोर के 35 अवैध तमंचे, 12 बोर के 2 तमंचे, 3 अधबने तमंचे, 40 कारतूस और 4 खोखा कारतूस के साथ अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद अवैध हथियार बनाने का काम करने लगे थे. पुलिस को भनक लगने के बाद इस पर संज्ञान लिया गया. यह लोग 2 से 10 हजार तक के तमंचों की बिक्री करते हैं. इनके तार काफी दूर-दूर तक फैले हुए हैं. इनके और सहयोगी के नामों के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है, जिन्हें अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details