हापुड़:जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक नकली जूता फैक्ट्री का खुलासा किया है. जहां नामी कंपनियों का लोगो लगाकर उसे ऊंचे दामों पर बेचा जाता था. पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से करीब 5,430 जोड़ी नकली जूते बरामद किए हैं.
हापुड़: नामी कंपनी के नाम पर नकली जूता बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
यूपी की हापुड़ जिला पुलिस ने नकली जूता फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री में नामी कंपनी के नाम से नकली जूते बनाकर बेचे जाते थे. पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर भारी मात्रा में जूता बनाने का सामान बरामद किया है.
नकली जूता बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा
फर्जी जूता बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है. इनके पास से ज्यादा मात्रा में बरामदगी हुई है. इसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, बाकि के दो लोग फरार चल रहे हैं.
-सर्वेश मिश्रा, एएसपी, हापुड़