उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने नशे के सौदागर दो भाइयों की 45 लाख की सम्पत्ति कुर्क की, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई - two brothers of drug dealers

हापुड़ में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करीब 45 लाखों रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है. पुलिस दोनों भाइयों की अन्य संपत्तियों के बारे में भी जानकारी ले रही है.

Etv Bharat
दो भाइयों की 45 लाख की सम्पत्ति कुर्क

By

Published : Aug 31, 2022, 11:24 AM IST

हापुड़: जनपद की धौलाना पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करीब 45 लाखों रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है. पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की है. आरोपी भाइयों का कुर्क किया गया मकान करीब 45 लाख रुपये कीमत का बताया जा रहा है. दोनों आरोपी भाइयों पर करीब 3 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस दोनों भाइयों की अन्य संपत्तियों के बारे में भी जानकारी ले रही है. अन्य संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाने के बाद अन्य संपत्तियों की भी कुर्क की कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले में एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पर पिपलैडा निवासी सद्दाम और नफीस मादक पदार्थ तस्कर है. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए इनकी 45 लाख रुपये की संपत्ति की जब्ती करण की कार्रवाई की गई. अवैध धंधे से कमाई गई अन्य संपत्तियों के बारे में भी जानकारी की जा रही है. अवैध धंधों से कमाई गई अन्य संपत्तियों की भी जब्तीकरण की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी.

45 लाख की सम्पत्ति कुर्क

इसे भी पढ़ेंःVIDEO - मेरठ मेडिकल कालेज में नवजात चोरी कर भागते दिखा बच्चा चोर
गौरतलब है कि, 26 अगस्त को हापुड़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था की नशे के खिलाफ एक नई लड़ाई को हमें आगे बढ़ाना है. नशा किसी भी तरह का हो, जो युवा पीढ़ी के जीवन से खिलवाड़ करना एक राष्ट्रीय अपराध है. जो इस नशे के धंधे में लिप्त है या पाए जाते हैं. उन सब की संपत्ति तो जब्त होगी.
इसे भी पढ़ेंः1, 2, 3...नहीं, ऑटो में बैठे थे कुल 18 लोग, नजारा देख दंग रह गई यूपी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details