हापुड़ : ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से असर देखने को मिला है. जिले में साधु की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद, इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान दो अन्य युवक फरार होने में कामयाब हो गए. दूसरी तरफ पुलिस अभी तक उस पीड़ित साधु का भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है.
दरअसल, जनपद हापुड़ में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी थी. एक साधु की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो में साधु की बेरहमी से कुछ युवक पिटाई करते दिख रहे हैं. युवकों की इस पिटाई से साधु को गम्भीर चोट लगने से इंकार नहीं किया जा सकता. साधु को युवक लात-घुसों व डंडों से जमकर पीटते दिख रहे हैं, वहीं लाचार साधु युवकों के सामने हाथ जोड़ता नजर आ रहा है. दबंग युवक साधु को सड़क पर गिरा-गिरकार पीटते दिख रहे हैं. नशे में चूर युवक साधु को पीट-पीटकर अधमरा कर देते हैं.
इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर साधु की पिटाई कर रहे दो दबंग युवकों जनपद मेरठ के गंगा नगर से आज गिरफ्तार कर लिया. गोविन्द और मोहित नाम के युवक को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई. इनके खिलाफ पुलिस ने 323, 504, 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर किया.