हापुड़ःलोगों को ठगने के लिए शातिर ठग अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक मामला हापुड़ जिले से सामने आया है, जहां पर एक नटवरलाल ने पुलिस अफसर बनकर नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी कर दी. सिर्फ इतना ही नहीं यह शातिर ठग पुलिस की वर्दी पहनकर और हथियार लेकर रोज अपनी गाड़ी से दिल्ली आता-जाता था और सभी को यह बताता था कि वह दिल्ली पुलिस में है. दिल्ली पुलिस में अफसर बताकर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर यह शातिर ठग लाखों रुपये ठग चुका है.
आपको बता दें कि पूरा मामला हापुड़ देहात थाना क्षेत्र का है. हापुड़ देहात थाना पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिस अफसर बताकर लोगों से ठगी करता था. आरोपी ठग पुलिस की वर्दी का रौब दिखाकर ठगी करने व रंगदारी मांगने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दिल्ली पुलिस की वर्दी, एक कार, दो फर्जी नंबर प्लेट, एक एयर पिस्टल, मोबाइल, नगदी व अन्य सामान बरामद किया है.
इस पूरे मामले पर एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले थाने पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने उसके साथ ठगी कर ली है. इसके साथ ही पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी दिल्ली पुलिस के अधिकारी बनकर निकलते हैं और लोगों से ठगी करते हैं. सूचना मिलने के बाद इंटेलिजेंस यूनिट और देहात थाना पुलिस ने काफी दिनों तक आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी. उसके बाद यह तस्दीक हो गया कि आरोपी विवेक शर्मा अपने घर से दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर निकलता था.