हापुड़ःबाबूगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने बाबू वसीम गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हथियार तस्करों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. आरोपियों पर मेरठ और हापुड़ में करीब 6 मुकदमे दर्ज हैं.
बाबूगढ़ थाना पुलिस ने बछलौता नहर पुल के पास से चेकिंग के दौरान तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों हथियार तस्कर मेरठ के रहने वाले हैं. तीनों हथियार तस्कर बाबू वसीम गिरोह के सदस्य हैं, जो दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के जनपदों में ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करते हैं. पुलिस ने आरोपी हथियार तस्करों के पास से दो पिस्टल, 8 तमंचे, मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की है. तीनों हथियार तस्करों पर 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. सीएए और एनआरसी दंगे के दौरान शाहरुख नाम के व्यक्ति को भी आरोपी हथियार तस्करों ने हथियार सप्लाई किए थे. आपको बता दें कि यह वही शाहरुख है, जिसने दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस पर पिस्टल तान दी थी.
इस पूरे मामले पर प्रेसवार्ता करते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बाबूगढ़ थाना पुलिस और एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वहां आकर अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं. इसी सूचना के आधार पर बाबूगढ़ थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया था. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम खिजर उर्फ मोन, जमशेद व नौखेज हैं. तीनों आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं.