उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगामी निकाय चुनावों से पहले हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, ऑन डिमांड करते थे सप्लाई

हापुड़ में पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सरगना सहित सात हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं.

etv bharat
गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस

By

Published : Apr 12, 2023, 5:51 PM IST

हापुड़ः आगामी निकाय चुनाव से पहले मंगलवार को गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित सात हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं.

बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने स्याना चौपला से बृजघाट की ओर रास्ते पर पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान हथियार तस्कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना तालिब सहित 7 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. हथियार तस्कर हापुड़ सहित आसपास के क्षेत्र में 40 से 45 हजार रुपये में अवैध पिस्टल, 20 से 30 हजार रुपये में रिवॉल्वर, 8 से 10 हजार में अवैध पौनिया और 5 से 7 हजार में तमंचे बिक्री करते थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं.

पकड़े गए सभी हथियार तस्कर आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं. सभी आरोपी ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करते थे, जिन हथियारों की डिमांड आती थी, उन्हीं हथियारों को सप्लाई किया जाता था. आरोपी हथियार तस्करों में पकड़ा गया हथियार तस्कर शहजाद उर्फ बंटी हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में वांछित चल रहा था, जिस पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मेरठ निवासी कुछ नई उम्र के लड़के गढ़ और हापुड़ क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं. इस सूचना पर कार्य करते हुए यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में 10 अवैध पिस्टल, चार मैगजीन, 3 रिवॉल्वर, 5 तमंचे, 2 अवैध पौनिया, 25 कारतूस बरामद हुए हैं. सभी आरोपी जनपद मेरठ के निवासी हैं और नई उम्र के लड़के हैं. मेरठ के रहने वाले बड़े सप्लायर इन लोगों को अवैध पिस्टल सप्लाई किया करते थे और पकड़े गए आरोपी ऑन डिमांड उन पिस्टल को आगे सप्लाई करते थे.

एसपी ने बताया कि आगामी निकाय चुनावों को लेकर पुलिस लगातार अपराधियों पर नजर रख रही थी. उसी के तहत इस पूरी सूचना को डेवलप किया गया था. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आगामी निकाय चुनावों में होना था, लेकिन आरोपी घर-घर जाकर अवैध रूप से भारी मात्रा में पिस्टल सप्लाई कर रहे हैं. ऐसे और भी वांछित अभियुक्त हैं, जिन को अभी गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी लगभग डेढ़ से 2 वर्ष से हथियार सप्लाई कर रहे थे. मेरठ के और गैंग के नाम भी सामने आए हैं. अभी तक आरोपी काफी मात्रा में हथियार सप्लाई कर चुके हैं.

आगामी निकाय चुनावों में अवैध हथियार इस्तेमाल होने की आशंका
आगामी निकाय चुनावों से पहले पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी हथियार तस्कर सालों से ऑन डिमांड हथियार सप्लाई कर रहे थे. आगामी निकाय चुनावों में भी सप्लाई किए गए अवैध हथियारों के इस्तेमाल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि पुलिस उन लोगों को भी चिन्हित कर तलाश कर रही है, जिन लोगों ने हथियार तस्करों से अवैध हथियार खरीदे हैं.

ऑन डिमांड सप्लाई होते थे अवैध हथियार
एसपी ने प्रेसवार्ता में यह भी बताया कि आरोपी हथियार तस्कर ऑन डिमांड सप्लाई की पॉलिसी पर कार्य करते थे. जिन हथियारों की डिमांड जहां से आती थी, आरोपी उन्हीं हथियारों को वहां सप्लाई करते थे. आरोपी हथियार तस्करों ने सभी हथियारों के रेट तय कर रखे थे, जिन रेटों में अवैध हथियारों की सप्लाई की जाती थी.

पूछताछ में मेरठ के गैंगों का नाम आया सामने
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी हथियार तस्करों से पूछताछ में पिस्टल सप्लाई करने वाले बड़े गैंगो के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस इस पर भी कार्य कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ने का दावा भी कर रही है.

पढ़ेंः पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, असलहा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details