हापुड़: जिले की पुलिस और एसओजी सेकंड की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सदस्यों के पास से 10 कार, 5 मोटरसाइकिल, 2 तमंचे, 1 चाकू सहित 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी सेकंड टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हापुड़ के किठौर मार्ग पर अंतरराज्यीय वाहन चोर लाल रंग की स्विफ्ट कार से इसी तरफ आने वाले हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चेकिंग का जाल बिछाया, तभी हापुड़ की तरफ से एक लाल स्विफ्ट कार आती दिखाई दी. पुलिस ने जैसे ही इन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने किसी तरह से कार को रुकवाया. साथ ही कार में सवार तीन बदमाश आरिफ फिरोज व साहिल तीनों को हिरासत में ले लिया.