उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात जवान के शव को गांव लेकर पहुंची बटालियन, छाया मातम - Funeral of BSP jawan in Hapur

पंजाब बॉर्डर पर तैनात जवान को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान जवान का निधन हो गया. रविवार को बटालियन जवान का शव लेकर रसूलपुर गांव पहुंची. जहां जवान का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया.

etv bharat
जवान के शव को गांव लेकर पहुंची बटालियन

By

Published : Nov 13, 2022, 10:36 PM IST

हापुड़:थाना बाबूगढ़ के गांव रसूलपुर निवासी बलवीर सिंह बीएसएफ में तैनात थे. फिलहाल उनकी ड्यूटी पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर पर थी. जवान बलवीर सिंह सहायक उपनिरीक्षक 71वीं बटालियन में थे. रविवार को उनकी बटालियन के अधिकारी जवान का पार्थिव शरीर लेकर बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर पहुंचे. जवान के शव को देखकर पूरे गांव में मातम पसर गया.

गांव में किया गया जवान का अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पंजाब बॉर्डर पर ही जवान बलवीर सिंह की तबीयत अचानक खराब हुई थी. जिसके बाद बटालियन के अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया. लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई. जिसके बाद अचानक इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रविवार को बटालियन के अधिकारी जवान बलवीर सिंह का शव को लेकर उनके गांव रसूलपुर पहुंचे.सूचना मिलते ही हापुड़ सदर बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया, हापुड़ चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, गढ़ चेयरमैन सोना सिंह, पूर्व विधायक कमल मलिक सहित आसपास के जनप्रतिनिधि जवान के गांव पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. जिसके बाद ससम्मान मृतक जवान के शव को बृजघाट ले जाया गया. जहां सलामी के बाद जवान की बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी.

71वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया की आज हमने सीमा सुरक्षा बल की 71 वीं बटालियन में सहायक उपनिरीक्षक बलवीर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया है. बलवीर सिंह पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात थे. 5 से 6 तारीख के दौरान इन्हे कुछ परेशानी महसूस हुई. जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद बलवीर सिंह को सांस लेने में परेशानी होने लगी. इन्फेक्शन ज्यादा बढ़ गया था. जिसके बाद दो हॉस्पिटल भी बदले गए. लेकिन डॉक्टर जवान बलवीर सिंह को नहीं बचाया जा सका. जवान की छोटी बेटी हिमानी ने बताया की हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती से रसूलपुर गांव में पिता बलबीर सिंह के नाम से गेट बनवाने की मांग की गई है. जिसका उन्होंने आश्वासन दिया है.

यह भी पढे़ं:संतकबीरनगर: CRPF जवान की मौत, परिजनों ने की जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details