हापुड़:प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना (प्रचार प्रसार अभियान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलाद मोदी मंगलवार को हापुड़ पहुंचे. उन्होंने यहां प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के कार्यालय का उद्घाटन किया.
पीएम जन कल्याणकारी योजना के कार्यालय का उद्घाटन करने हापुड़ पहुंचे पहलाद मोदी - पहलाद मोदी
यूपी के हापुड़ जिले में पहुंचे पहलाद मोदी ने पीएम जन कल्याणकारी योजना के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुड़ने की अपील की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी योजना के प्रचार-प्रसार हेतु पहलाद मोदी पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं. इस अभियान के अंतर्गत वह प्रथम चरण में मंगलवार को जनपद हापुड़ पहुंचे, जहां उन्होंने लोकेश सिरोही को अभियान के आईटी विभाग में राष्ट्रीय सह-संयोजक मनोनीत किया. वहीं पहलाद मोदी ने प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलाद मोदी ने कहा कि उनका उद्देश्य केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. यह देखना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए. उन्होंने लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील और मदद करने का आह्वाहन किया. इस दौरान पहलाद मोदी ने प्रेस वार्ता की.