उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टोल प्लाजा पर मारपीट मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर एक युवक के साथ दबंगों द्वारा किए गए मारपीट मामले में लापरवाही बरतने पर बगल के पुलिस चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ ये कार्रवाई की है.

By

Published : Feb 8, 2021, 6:58 AM IST

चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

हापुड़ : लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर आए दिन, टोल प्लाजा के मैनेजर सुधीर कुमार ने अपने रसूख एवं पैसे के बल पर चंद पुलिसकर्मियों से सांठ-गांठ कर दबंग टोलकर्मियों की एक टीम बना रखी है. जो टोल पर आने-जाने वालों पर रौब व दबंगई दिखाने के साथ मारपीट करने से भी परेहज नहीं करते. ऐसा ही मामला राहुल नामक युवक के साथ हुआ. उसका गुनाह इतना था कि उसकी गाड़ी पर लगा फास्टट्रैक तकनीकी खराबी के कारण नहीं चल पा रहा था. और टोलकर्मी उससे जबरन दोगूनी वसूली कर रहे थे, जिसका राहुल ने विरोध किया. जिसके बाद टोल पर तैनात दबंग राहुल नाम के युवक को सरेआम सड़क पर गिराकर पीटाई करने लगते हैं. हथियारों के बल पर उसको डराया जाता है. हैरानी की बात ये है कि टोल प्लाजा से चंद कदमों की दूरी पर बनी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी पहले तो मामले को नजर अंदाज करते रहे, जब मामले ने तूल पकड़ा तो मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मी ने मामला रफादफा कर दिया.

जब उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो चौकी इंचार्ज हीरेन्द्र सिंह ने आरोपियों को हिरासत में लेने की कार्रवाई करने की झूठी बात बता डाली. जिसके बाद सीओ पिलखुवा डॉ तेजवीर सिंह ने भी उक्त घटना के सम्बंध में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने का बयान मीडिया में दे डाला. दूसरी तरफ जब सीओ डॉ तेजवीर सिंह को पता चला कि उक्त घटना में चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई नहीं की है, और न ही किसी मारपीट करने वाले की गिरफ्तारी हुई है. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं सीओ डॉ तेजवीर सिंह ने उक्त मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को दी, जिसके बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज हीरेन्द्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही उक्त मामले की जांच सीओ गढ़मुक्तेश्वर पवन कुमार को सौंप दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details