उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत - hapur news

जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पुलिस इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए मामले की हर पहलू से जांच करने में जुटी है.

विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई.

By

Published : Jun 14, 2019, 1:57 PM IST

हापुड़: जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित मोहल्ला मदपुरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में देर रात भीषण धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इस विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से एक की मौत.
  • मोदीनगर रोड स्थित मोहल्ला मदपुरा में 9 महीने से अवैध पटाखे और बम बनाने का काम चल रहा था.
  • जिसकी जानकारी पुलिस व स्थानीय प्रशासन को नहीं लग पाई.
  • अवैध फैक्ट्री के आस-पास लोग झोपड़ी डालकर रहते हैं. अब पुलिस उनके बारे में भी जानकारी हासिल करने में जुटी है.
  • घटना के बाद स्थानीय पुलिस इस घटना को लेकर गम्भीर है और मामले की हर पहलू से जांच करने में जुटी है.
  • इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल दोनों युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details