उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल - हापुड़ ताजा समाचार

यूपी के हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि बाइक सवार दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

फायरिंग में एक बदमाश घायल.

By

Published : Aug 21, 2019, 1:32 PM IST

हापुड़: मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस फायरिंग से एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बाइक सवार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फायरिंग में एक बदमाश घायल.
जानें पूरी घटना-
  • गढ़ कोतवाली इंस्पेक्टर राजपाल तोमर और उनकी टीम चेकिंग कर रही थी.
  • बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों ने पुलिस को देखकर बाइक मोड़ी और भागने लगे.
  • पुलिस को दोनों पर शक हुआ तो इंस्पेक्टर राजपाल तोमर और उनकी टीम ने दोनों का पीछा किया.
  • पुलिस को पीछे आता देख बाइक सवार दोनों युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • पुलिस पर फायरिंग की सूचना पर पास के थाने की भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.
  • गढ़ इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने जवाबी कार्यवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की.
  • पैर में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा.
  • बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.

इसे भी पढ़ें:-हापुड़: पुलिस ने तीन शराब तस्करों को लिया हिरासत में

घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस समेत बाइक बरामद की गई है. घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है. पकड़े गए बदमाश पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
अशोक शुक्ल, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details