हापुड़: जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पिस्टल और 21 कारतूस भी बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस अन्य फरार चार आरोपियों की तलाश कर रही है.
मीट व्यापारी पर हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, चार की तलाश जारी - मीट कारोबारी पर हमला करने वाला गिरफ्तार
हापुड़ में दो दिन पहले मीट कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहिद चैड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पिस्टल और 21 कारतूस बरामद हुए हैं.
24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
मामला खुर्जा थाना क्षेत्र का है. बीती 17 मार्च को शाहिद चैड़ी ने चार लोगों के साथ मिलकर मीट का कारोबार करने वाले सद्दाम एवं भूरा पर उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया. ताकि आस-पास के माहौल में दहशत का माहौल पैदा हो. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग निकले. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर हाजी शाहिद चैड़ी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने शाहिद चैड़ी को गिरफ्तार कर लिया. चैड़ी के पास से पिस्टल और 21 कारतूस बरामद किए गए. डीएसपी एसएन वैभव पांडे का कहना है कि अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही हथियारों के लाइसेंस के निरस्तीकरण का कदम भी उठाया जाएगा.