हापुड़:जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार से आ रही एक ऑयल टैंकर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई. मृतक महिला का पति व दो बच्चे घायल हो गए. दोनों बच्चों को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर किया गया है. पुलिस ने मृतक महिला और मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने ऑयल टैंकर चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
मामला जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र का है. जनपद बुलंदशहर के थाना बुगरासी के ग्राम जलालपुर निवासी रिंकू अपनी पत्नी पूजा व तीन बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेरठ से बुलंदशहर जा रहे थे. जब वह गढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर चौक से स्याना रोड पर पहुंचे तो तेज रफ्तार के साथ आ रही एक ऑयल टैंकर ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मोटरसाइकिल सड़क पर गिरकर काफी दूर तक गई. मोटरसाइकिल पर सवार पूजा व 5 माह के मासूम छोटू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मृतक महिला का पति रिंकू व दो मासूम बच्चे घायल हो गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर दोनों मासूमों की गंभीर हालत के चलते उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक महिला और मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ऑयल टैंकर को कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है. इस घटना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया. लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कर दिया.