उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: बदलते मौसम से बढ़ रही मरीजों की संख्या, भारी संख्या में मरीज पहुंच रहे अस्पताल - disease effect continue in hapur district

यूपी के हापुड़ जिले में बीमारियों का कहर जारी है. लगातार मौसम में हो रहे बदलाव से लोग भारी संख्या में बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. जिसके कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.

जिला अस्पताल में लगी मरीजों की भीड़.

By

Published : Aug 23, 2019, 7:53 AM IST

हापुड़: मौसम में लगातार बदलाव का सिलसिला जारी है. इसका असर लोगों पर पड़ता हुआ दिख रहा है. मौसम के बदलने से लोग बुखार, खासी, नजला, एलर्जी और अन्य बीमारियों से परेशान होकर अस्पताल में दवाई लेने पहुंच रहे हैं, जिसके कारण जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है.

बदलते मौसम से बढ़ रही मरीजों की संख्या.
क्या है समस्या-
  • जिले में मौसम लगातार बदल रहा है.
  • जिसके कारण बुखार, खासी, नजला, एलर्जी और अन्य बीमारियां पैर पसारने लगी हैं.
  • भारी संख्या में लोग इन बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं.
  • जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
  • मरीजों में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं.
  • अस्पताल में डॉक्टर हर प्रकार से मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- गोण्डाः बारिश से जिले में हुए जलजमाव के कारण फैल रहा वायरल संक्रमण

जिस तरह से मौसम बदल रहा है अस्पताल में करीब 700 से 800 मरीज हर रोज दवाइयां लेने आ रहे हैं. वायरल बुखार के ज्यादा मरीज इस समय अस्पताल में पहुंच रहे हैं. वायरल इंफेक्शन एक दूसरे से फैल रहा है. उससे बचने के उपाय है कि जब भी कोई छींके तो छींकते वक्त हाथ रख ले. घर में कही भी पानी एकत्रित न होने दें क्योंकि ज्यादातर बीमारियां मच्छरों से भी होती हैं.
-दिनेश खत्री, अस्पताल अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details