हापुड़: जिले के सिम्भावली थाना क्षेत्र के दत्तियाना गांव में भतीजों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा हैं.
हापुड़ में भतीजों ने चाचा की गोली मारकर हत्या की - उत्तर प्रदेश के समाचार
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पारिवारिक विवाद के चलते भतीजों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामले की जामकारी देते पुलिस अधिकारी
पारिवारिक विवाद के चलते शुभम और अभिषेक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने चाचा को गोली मार दी, घटना के बाद जिसे चाचा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों रोहित को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. एसपी नीरज जादौन ने बताया कि मामलें की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही.