उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत - हापुड़ लेटेस्ट क्राइम न्यूज

हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रमपुरा मोहल्ला में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने दो लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. दूसरे को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने दो युवकों को मारी गोली

By

Published : Feb 11, 2022, 7:04 AM IST

हापुड़: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रमपुरा मोहल्ला में पुरानी रंजिश के चलते एक पड़ोसी ने दो लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरे को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

रमपुरा निवासी अरुण कुमार का करीब डेढ़ साल पहले बेटी के जन्मदिन पर डीजे को लेकर पड़ोस के कुछ लोगों से विवाद हुआ था. जिस पर मोहल्ले के लोगों और रिश्तेदारों ने समझौता करा दिया गया. लेकिन मामले के बाद से रंजिस बरकरार रही. इसको लेकर गुरुवार की देर रात पड़ोसियों ने गोली चला दी. इस दौरान गोली अरुण के सिर और शुक्लान निवासी बंटी के गले में लगी. इसके बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल बंटी को मेरठ रेफर कर दिया गया.

पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने दो युवकों को मारी गोली

यह भी पढ़ें-बाइक सवारों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की हत्या

गोली की सूचना पर एएसपी सर्वेश मिश्र ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही पिलखुवा कोतवाली प्रभारी अभिनव सिंह पुंडीर को जल्द ही मामले का खुलासा कर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए. एएसपी सर्वेश मिश्र ने बताया कि दो लोगों को गोली लगी है. जिसमें से एक की मौत हो गई है. पुरानी रंजिश को लेकर गोलियां चली हैं. एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details