हापुड़ : हापुड़ में बदमाशों का कहर जारी है. मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने किराना व्यापारी को गोली मार दी. गोली मारकर बदमाशों ने 6 लाख रुपये लूट लिए. बारदात की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना देहात थाना क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी की है. बता दें कि 4 दिन पहले भी बदमाशों ने एक व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया था.
दिनदहाड़े बदमाशों ने किराना व्यापारी को मारी गोली - बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली
15:42 April 05
गोली मारकर 6 लाख रुपये लूटे
नकाब लगाकर आए थे बदमाश
व्यापारी से लूटपाट करने वाले बाइक सवार बदमाश नकाब लगाकर आए थे. नकाबधारी तीन बदमाश हथियार लेकर व्यापारी की दुकान पर जा पहुंचे और व्यापारी से लाखों रुपये लूट लिए. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी. गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पुलिस ने चलाया ऑपरेशन लंगड़ा
लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हापुड़ पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा शुरू किया है. इस ऑपरेशन के अंतर्गत आग पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई, वहीं दो बदमाश मोके से फरार हो गए.
इसे पढ़ें- बारह जिलों का नाम बदलने की तैयारी, क्या बदलेगा आपके जिले का नाम?