हापुड़ः जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में सिरफिरे युवकों ने दूल्हे के घर जाकर शादी करने पर जान से मारने की धमकी दी. मनचलों ने दूल्हे और उसके परिजनों को धमकी देते हुए कहा कि 'अगर तुम बारात लेकर गए तो वहां से डोली की जगह अर्थी उठेगी'. वहीं, मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ युवकों ने उसकी बेटी की शादी कैंसिल करवा दी है. वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया था, जिसमें गोद भराई आदि सभी रस्में पूरी हो गईं थी. शादी अगले महीने 27 तारीख को है. पीड़ित पिता ने शादी के लिए हलवाई, लाइट, टेंट आदि को भी पैसे दे दिए थे, लेकिन अचानक लड़के का फोन आया कि वह यह शादी नहीं करेगा.