हापुड़ः मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को हापुड़ कोर्ट ने एक मामले में उसके साथियों समेत आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने आशु जाट और उसके साथियों पर जुर्माना भी लगाया है.
बता दें कि मिर्ची गैंग के सरगना कुख्यात आशु जाट पर ढाई लाख रुपए का इनाम था. हापुड़ पुलिस ने आशु जाट को मुंबई से गिरफ्तार किया था. पुलिस के लिए आशु जाट एक बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ था. मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था. कुख्यात आशु जाट पर भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं की हत्या का भी आरोप है.
आशु जाट पर एनसीआर क्षेत्र में हत्या, लूट और डकैती के करीब 60 मुकदमे दर्ज हैं. आशु जाट को भेष बदलने में माहिर माना जाता है. नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड में नाम आने के बाद आशू जाट भेष बदलकर मुंबई में रह रहा था. उसे हापुड़ पुलिस टीम ने मुम्बई गिरफ्तार किया था. हापुड़ कोर्ट ने मिर्ची गैंग के सरगना आशू जाट समेत चार बदमाशों को बैंक लूट के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही तीन दोषियों पर 50-50 हजार और एक दोषी पर 35000 का जुर्माना भी लगाया है.